Home » Kolhan University: एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए 9 अप्रैल से भरा जाएगा आवेदन

Kolhan University: एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए 9 अप्रैल से भरा जाएगा आवेदन

by The Photon News Desk
LLB Entrance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/KU LLB Exam : को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज जमशेदपुर में संचालित एलएलबी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-26) में एडमिशन के लिए हाेने वाले प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना काेल्हान विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। इसके तहत 9 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा जायेगा इसकी अंतिम तिथि 4 मई है।

वैसे विद्यार्थी जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हों, वे आवेदन कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी (प्रिंट) विश्वविद्यालय को रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजनी है, जिसकी अंतिम तिथि 16 मई है। एलएलबी प्रवेश परीक्षा एक घंटे का हाेगा। इसमें 100 नंबर के 50 प्रश्नन पूछे जाएंगे।

KU LLB Exam : प्रवेश परीक्षा की तिथि घाेषित करेगा विवि

अगर एलएलबी के सत्र पर नजर डालें ताे करीब 12 महीने की देरी से विवि ने एलएलबी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की है। लेकिन अभी भी यह तय नहीं है कि प्रवेश परीक्षा कब लिया जाएगा। विवि के नाेटिफिकेशन काे देखें ताे उसमें प्रवेश परीक्षा की तिथि घाेषित नहीं की गयी है। सिर्फ आवेदन फार्म भरने की तिथि ही घाेषित हुई है। छात्राें का कहना है कि विवि ने एलएलबी के लिए जाे नाेटिफिकेशन अभी निकाला है वह नियमत: पिछले वर्ष निकाला जाना चाहिए था और अभी तक इस सत्र के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा हाेनी चाहिए थी।

600 रुपए लगेगा आवेदन शुल्क:

काेल्हान विवि ने प्रवेश परीक्षा की तिथि घाेषित करने के साथ ही आवेदन शुल्क भी घाेषित कर दिया है। इच्छुक जेनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। जबकि एससी व एसटी कैटेगरी के लिए प्राप्तांक 40 प्रतिशत होना चाहिए। जेनरल एवं ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 तथा एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये है। परीक्षा के लिए जमशेदपुर में केंद्र बनाया जायेगा।

READ ALSO : पीएम श्री योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के 15 स्कूलों का चयन, निजी विद्यालयों की तरह किया जाएगा विकसित

Related Articles