Home » NCHM JEE: होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की 12 हजार सीटों‎ पर प्रवेश के लिए 7 अप्रैल तक आवेदन‎

NCHM JEE: होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की 12 हजार सीटों‎ पर प्रवेश के लिए 7 अप्रैल तक आवेदन‎

by The Photon News Desk
NCHM JEE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/NCHM JEE:  देशभर के होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट‎ में प्रवेश के लिए हाेने वाले ‎ज्वाइंट एंट्रेंस ‎‎एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई)‎ के आवेदन की तिथि काे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)‎ ने बढ़ा दी है। ‎अब आवेदक 7 अप्रैल तक आवेदन‎कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन ‎माध्यम से फीस का भुगतान भी‎ विद्यार्थी 7 अप्रैल को रात 11.50‎ बजे तक कर सकेंगे।

जबकि ‎करेक्शन विंडो 9 से 12 अप्रैल तक‎खुला रहेगी। एंट्रेंस एग्जाम 11 मई को देश के अलग अलग परीक्षा केंद्राें पर ‎आयोजित किया जाएगा। प्रवेश‎ परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र ‎बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल ‎एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में प्रवेश ले‎ सकेंगे।

NCHM JEE: इन संस्थानाें में हाेगा दाखिला

मालूम हाे कि नेशनल‎ काउंसिल फॉर मैनेजमेंट एंड कैटरिंग ‎टेक्नोलॉजी (एनसीएचएमसीटी)‎ एक एफिलिएशन देने वाली संस्था‎ है। इससे देश के 21‎ इंस्टीट्यूट ऑफ हाेटल मैनेजमेंट (आईएचएम) संबद्ध हैं। इसमें आईएचएम रांची भी शामिल है। जबकि ‎28 राज्य स्तरीय आईएचएमएस ‎संबद्ध हैं। इसके अलावां प्राइवेट संस्थान भी इससे संबद्ध ‎हैं। ऐसे संस्थानों में लगभग 12 हजार ‎सीटें हैं। जिनमें प्रवेश के लिए ‎एनसीएचएम जेईई का आयोजन‎एनटीए द्वारा किया जाता है।‎

इस तरह से कर सकते हैं आवेदन‎:

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के लिए‎ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदक आधिकारिक पोर्टल‎Exams.nta.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। एनटीए द्वारा एनसीएचएम‎जेईई 2024 के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तारीख में कोई‎बदलाव नहीं किया गया है। प्रवेश परीक्षा 11 मई को होगी। यह परीक्षा‎सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे की पाली में आयोजित की जाएगी। एंट्रेंस‎एग्जाम कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित होगा।‎

READ ALSO : अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, एक साल में भारतीय छात्रों के हत्या की यह 10वीं घटना

Related Articles