नई दिल्ली/NEET UG 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 मई को आयोजित होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के विदेशी परीक्षा केंद्र शहरों में बदलाव किया गया है। एनटीए ने नीट-यूजी परीक्षा केंद्रों के लिए 14 विदेशी शहरों को लिस्ट में शामिल किया है।
जारी की गई सूची में दुबई, अबूधाबी, मस्कट और सिंगापुर सहित श्रीलंका के कुआलालंपुर और नेपाल में काठमांडू जैसे शहर भी शामिल हैं। इससे पहले, एनटीए ने भारत में कुल 554 केंद्रों की घोषणा की थी और परीक्षा देने के लिए विदेशी शहरों में कोई परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किया था, लेकिन उम्मीदवारों से लगातार मिले अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया है। भारत के अलावा 12 देशों के 14 शहरों में सेंटर दिए गए हैं।
ये हैं विदेशी सेंटर:
दुबई अबू धाबी शारजाह (यूएई) कुवैत में कुवैत शहर थाईलैंड में बैंकॉक श्रीलंका में कोलंबो कतर में दोहा नेपाल में काठमांडू मलेशिया में कुआलालंपुर नाइजीरिया में लागोस बहरीन में मनामा ओमान में मस्कट सऊदी अरब में रियाद सिंगापुर ।
एनटीए ने 14 विदेशी शहरों को एग्जाम सेंटर में शामिल किया है।
9 मार्च तक हाेगा आवेदन:
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-यूजी (NEET UG 2024) परीक्षा इस साल 5 मई को आयोजित की जाएगी। फिलहाल नीट यूजी 2024 आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो 9 मार्च तक चलेगी। ऐसे में जो भी छात्र मेडिकल की इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
NEET UG 2024 : फोटोग्राफ के लिए जरूरी निर्देश:
:: बिना फोटो के कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए स्टूडेंट की फोटो ऐसी होनी चाहिए, जिसमें उसका फेस साफ-साफ नजर आए.स्टूडेंट की तस्वीर 1 जनवरी 2024 को या उसके बाद की होनी चाहिए। फोटोग्राफ टोपी पहनकर या गोगल पहनकर नहीं खिंचा होना चाहिए। अगर आर चश्मा रेगुलर पहनते हैं, तो यह चलेगी।
:: पोलेरॉइड और कंप्यूटर जनित तस्वीरें स्वीकार्य नहीं हैं। इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
:: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सफेद पृष्ठभूमि के साथ 6-8 पासपोर्ट आकार और 4-6 पोस्ट कार्ड आकार (4″ X6″) रंगीन तस्वीरें लें। उम्मीदवार इन तस्वीरों की अतिरिक्त कॉपी को संभाल कर रखें। क्योंकि इन तस्वीरों की जरूरत परीक्षा और काउंसिलिंग/प्रवेश के लिए भी किया जाना है।
READ ALSO : झारखंड के 140 मध्य विद्यालयाें काे हाईस्कूल में किया गया उत्क्रमित