Home » NEET UG Result 2024: नीट का परीक्षा परिणाम जारी

NEET UG Result 2024: नीट का परीक्षा परिणाम जारी

by Rakesh Pandey
NEET UG 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: NEET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है।

नीट यूजी रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है। एनटीए ने नीट रिजल्ट 2024 के साथ ही नीट यूजी कट-ऑफ भी जारी किया है। इस साल सभी श्रेणियों के लिए नीट 2024 कटऑफ बढ़ा दी गई है। मालूम हाे कि पहले 14 जून काे परीक्षा परिणाम जारी करने की घाेषणा एनटीए की अाेर से की गयी थी। लेकिन इससे 10 दिन पहले ही परिणाम जारी कर दिया गया।

 

NEET UG Result 2024: करीब 24 लाख रिकॉर्ड उम्मीदवारों ने कराया था पंजीकरण

इस साल, राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए रिकॉर्ड 23 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 10 लाख से अधिक छात्र, 13 लाख से अधिक छात्राएं थीं। क्षेत्रवार, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 3,39,125 उम्मीदवार पंजीकृत हुए, उसके बाद महाराष्ट्र में 2,79,904 और राजस्थान में 1,96,139 उम्मीदवार पंजीकृत हुए। तमिलनाडु में 1,55,216 और कर्नाटक में 1,54,210 पंजीकरण हुए।

 

नीटNEET UG Result 2024 कटऑफ में हुई बढ़ोतरी:

इस साल यूआर/ ईडब्लूएस के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 50वां वहीं कटऑफ स्कोर 720 से 164 गया है।

वहीं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, एससी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, एसटी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, यूआर/ईडब्ल्यूएस-पीडीब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 146, ओबीसी-पीडब्ल्डी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 145 से 129, एससी-पीडब्ल्यू के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 145 से 129 और एसटी-पीडब्ल्यूडी के के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं नीट कटऑफ स्कोर 141-129 है।

Related Articles