एजुकेशन रिपाेर्टर जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय (KU) की तीसरी पीएचडी (PHD) प्रवेश परीक्षा 3 दिसंबर काे आयाेजित की जाएगी। इसमें कुल 1295 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। इस परीक्षा की तैयारी काे लेकर परीक्षा कमेटी की बैठक गुरूवार काे विश्वविद्यालय में आयाेजित हुई। इसकी अध्यक्षता काेल्हान आयुक्त सह प्रभारी कुलपति मनाेज कुमार ने की। बैठक में उन्हाेंने परीक्षा के तैयारी की समीक्षा की इस दाैरान यह तय हुआ कि प्रवेश परीक्षा के लिए कुल दाे केंद्र बनाए जाएंगे।
इसमें एक केंद्र चाईबासा में जबकि दूसरा जमशेदपुर में हाेगा। केंद्राें की सूची व एडमिट कार्ड जल्द ही विवि की ओर से अपने वेबसाइट पर अपलाेड कर दी जाएगी। छात्र https://www.kolhanuniversity.ac.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउन लाेड कर पाएंगे।
बैठक में प्रभारी कुलपति ने कहा कि प्रवेश परीक्षा में किसी भी स्तर से चूक नहीं हाेनी चाहिए और निर्धारित कार्यक्रम केे अनुसार ही इसे संपन्न कराना है। विदित हाे कि केयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 397 सीटाें के लिए आयाेजित की जाएगी।
321 छात्र सीधे देंगे इंटरव्यू:
काेल्हान विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए चयनित व रिजेक्ट हाेने वाले अभ्यर्थियाें की सूची के साथ ही उन छात्राें की सूची भी जारी की है जाे प्रवेश परीक्षा की जगह सीधे एडमिशन के लिए हाेने वाले साक्षात्कार की प्रक्रिया में शामिल हाेंगे। एेसे छात्राें की संख्या 321 है। ये वे छात्र हैं। ये वे छात्र हैं जिन्हाेंने नेट, गेट, जेआरएफ, एमफिल पास हैं। विदित हाे कि ऐसे छात्राें काे यूजीसी के नियमाें के तहत प्रवेश परीक्षा से छूट दी गयी है और इनका सेलेक्शन पीएचडी के लिए सीधे साक्षात्कार के जरिए किया जाता है।
राजभवन के निर्देश पर हाे रही प्रवेश परीक्षा:
विदित हाे कि काेल्हान विवि की तीसरी प्रवेश परीक्षा पिछले वर्ष दिसंबर में ही आयाेजित हुई थी। लेकिन करीब 10 महीने तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी नहीं हाेने के बाद राजभवन ने इसे रद्द करते हुए नए सीरे से प्रवेश परीक्षा आयाेजित करने का निर्देश दिया। जिसके बाद यह प्रवेश परीक्षा आयाेजित की जा रही है।