Home » Election Commission team searches Home Minister’s helicopter : अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग की टीम ने ली तलाशी, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा…

Election Commission team searches Home Minister’s helicopter : अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग की टीम ने ली तलाशी, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा…

by Rakesh Pandey
Home Minister Amit Shah
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अपने हेलीकॉप्टर की जांच होने की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान स्वस्थ और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली की अहमियत को लेकर एक मजबूत संदेश दिया।

चुनाव आयोग की जांच को लेकर शाह का बयान

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें चुनाव आयोग के अधिकारियों को उनके हेलीकॉप्टर की जांच करते हुए देखा जा सकता है। शाह ने वीडियो के माध्यम से स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और निर्वाचन आयोग के नियमों का पूरी तरह पालन करती है।

शाह ने इस बारे में कहा, “आज महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की गई। हम हमेशा सुनिश्चित करते हैं कि चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो।”

स्वस्थ चुनाव प्रणाली में सभी का योगदान आवश्यक

केंद्रीय मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में सभी को अपना योगदान देना चाहिए ताकि भारत को एक मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए ताकि चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।

हिंगोली में जांच का वीडियो

शाह द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्वाचन अधिकारी उनके हेलीकॉप्टर की जांच कर रहे हैं। यह घटना चुनाव आयोग की ओर से की जा रही जांच की प्रक्रिया का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य चुनावों को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाना है।

अन्य नेताओं पर भी हुई थी जांच

कुछ दिनों पहले, महाराष्ट्र के अन्य नेताओं के साथ भी ऐसी ही जांच हुई थी। लातूर और यवतमाल जिलों में चुनाव प्रचार के दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बैग की भी जांच की गई थी। ठाकरे ने इस जांच का वीडियो साझा करते हुए सवाल उठाया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी इसी तरह के नियम लागू किए जाएंगे। इसके बाद, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बैग की भी जांच की गई थी।

Read Also- Rajnath Singh : राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज, जातियों और उपजातियों के आरक्षण का बंटवारा स्पष्ट करे कांग्रेस

Related Articles