सेंट्रल डेस्क: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। उनके खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए हैं। प्रवेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी। अब दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवेश के खिलाफ शिकायत की जांच करने, तथ्यों का पता लगाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुसार तत्काल उचित कार्रवाई कर आयोग को रिपोर्ट भेजेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त को केजरीवाल ने दिया था पत्र
गौरतलब है कि केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा था। इसमें प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि सात जनवरी को चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के बावजूद आठ जनवरी को प्रवेश वर्मा ने हर घर नौकरी अभियान शुरू किया। यह आचार संहिता के नियमों के खिलाफ है। साथ ही, यह प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 का उल्लंघन भी है। उन्होंने चुनाव आयोग से यह भी कहा था कि बार कोड वाले जॉब कार्ड का वितरण भी अवैध है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि इस प्रकार की है कि प्रवेश वर्मा अपने आधिकारिक आवास से लाडली बहन योजना के तहत प्रति वोटर 1100 रुपये दिलवा रहे हैं।
चुनाव अधिकारी पर मदद का आरोप
केजरीवाल ने स्थानीय चुनाव अधिकारी पर भाजपा की मदद कर का आरोप भी लगाया। उन्होंने मांग की कि नई दिल्ली विधानसभा के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) को निलंबित करने के साथ तबादला किया जाए। केजरीवाल ने कहा कि बुधवार को दोपहर 2-3 बजे डीईओ और ईआरओ को आवेदन दिया था कि खुलेआम जॉब कैंप चल रहे हैं और खुलेआम गलत काम हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने कोई भी कदम नहीं उठाया।
Read Also: