Home » देर रात बिजली विभाग के कार्यालय पर फूटा जनआक्रोश , दिया आग की तपिश।

देर रात बिजली विभाग के कार्यालय पर फूटा जनआक्रोश , दिया आग की तपिश।

by Rakesh Pandey
Electricity Department Office
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Electricity Department Office: मानगो स्थित डिमना बस्ती में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय सह पावर सब-स्टेशन पर संकोसाई के सैकड़ो लोगों ने बिजली बहाल नहीं रहने के कारण जमकर बवाल काटा।

संकोसाईं रोड नंबर 1, रिफ्यूजी कॉलोनी व लक्ष्मी नगर के लोगों के सब्र का बांध चार दिन से बिजली की आपूर्ति नहीं होने के बाद टूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत चार दिनों से संकोसाई रोड़ नंबर एक , रिफ्यूजी कॉलोनी और लक्ष्मी नगर में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है।

इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। रोज काम पर जाने वाले लोग अपना काम-धाम छोड़कर पानी ढोते-ढोते परेशान हो गए हैं। बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बाद केवल खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है। बिजली विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर और तार बदला नहीं जा रहा है।

आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने विकास सिंह के नेतृत्व में काम कर रहे कर्मचारियों को आग की तपिश देकर गर्मी का एहसास दिलाने का प्रयास किया। इस मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि जिनके पावर से बन्ना गुप्ता सुपर पावर बने हुए हैं, वैसे लोग आज सड़क पर है।

Electricity Department Office: बिजली आपूर्ति नहीं सुधरी तो करेंगे तालाबंदी

विकास सिंह ने कहा कि अधिकारी के दिमाग में यह बात समा गई है कि जो स्थानीय विधायक है, उसे आम जनता से कुछ भी लेना-देना नहीं है। जो मन में आएंगा, अधिकारी वह करेंगे। विकास सिंह ने कहा कि यह अधिकारियों का भ्रम है। पानी बिजली की समस्या किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी बारह घण्टे में स्थिति सामान्य नहीं होगी तो बिजली विभाग का कैश काउंटर बंद कराया जाएगा। उसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो जीएम कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। भारी भीड़ देखकर मौके पर उलीडीह थाना के अधिकारी पहुंच कर आंदोलन कर रहे लोगों के गुस्सा को शांत करवाया। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुर्दाबाद के खूब नारे लगाए।

Electricity Department Office: प्रदर्शन में रहे शामिल

इस मौके पर प्रदर्शन में विकास सिंह,डॉ उपेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार शर्मा, दिलीप शर्मा, कमल शर्मा, संत साहू, सुनील पासवान, अर्जुन यादव, राहुल मेहरा, रोशन मेहरा, भीम साहू, आनंद साहू, राकेश चौधरी, ललन मेहरा, सुरेश साहूं संदीप शर्मा, मनोज शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सिंह, विष्णु अग्रहरि, बादल सरकार, संजू देवी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

 

Read also:- आईआईएमएम ने उत्कृष्टता की ओर बढने का लिया संकल्प

Related Articles