Home » Lohardaga Elephants : लोहरदगा में हाथियों का झुंड मचा रहा उत्पात, बुजुर्ग को पैरों से कुचलकर मार डाला

Lohardaga Elephants : लोहरदगा में हाथियों का झुंड मचा रहा उत्पात, बुजुर्ग को पैरों से कुचलकर मार डाला

by Rakesh Pandey
Lohardaga Elephants
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : झारखंड में लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के तान टोंगरी के पास चापू टोला में शनिवार की रात में हाथियों के झुंड ने खूब आतंक मचाया। इसी झुंड के हाथियों ने एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के तान टोंगरी के पास चापू टोला गांव निवासी सीताराम उरांव (60 वर्ष) के रूप में हुई है। वृद्ध दो अन्य ग्रामीणों के साथ गांव की सीमा पर शौच करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान वह हाथियों के झुंड में फंस गया, जिसके बाद हाथियों ने पहले उसे सूंड़ से उठा कर पटक दिया, फिर पैरों से कुचल दिया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया और हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। इसके साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इस मामले में शव का पोस्टमाॅर्टम कराने के साथ आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।


घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस घटना में सीताराम के साथ जंगल की ओर गए अमर भगत और पिंटू भगत बाल-बाल बच गए। सीताराम उरांव का घर गांव से बाहर एक किनारे पर है। सीताराम उरांव अमर भगत और पिंटू भगत शनिवार की रात शौच करने के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। अमर और पिंटू भगत ने तो किसी प्रकार से भाग कर अपनी जान बचा ली, लेकिन सीताराम उरांव हाथियों के झुंड में फंस गया था। इसके बाद हाथियों के झुंड ने उसकी जान ले ली।

Read Also- Latehar Elephant News : लातेहार में जंगली हाथियों का उत्पात : झोपड़ी में सो रहे युवक की मौत

Related Articles

Leave a Comment