70
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैंतगढ़ जुगीनंदा टोला स्थित गगराई लांगर इलाके में दो मादा हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नही हो सका है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों मादा हाथियों की मृत्यु दो से तीन दिन पहले हुई थी।
हाथियों की सुरक्षा पर सवाल
तेज दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल में लग गई है। वन विभाग के कर्मी उदित नारायण गगराई ने इस घटना की जानकारी वन प्रमंडल पदाधिकारी डीएफओ को दे दी है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाथियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।

