Home » Chakradharpur News : खड़गपुर रेल मंडल के बांसतला और सरडीहा रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत

Chakradharpur News : खड़गपुर रेल मंडल के बांसतला और सरडीहा रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत

by Rajeshwar Pandey
Elephant Herd Crossing Railway Track
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत बासतला और सरडीहा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत हो गई है। घटना पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम की है। बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पार करते समय हाथियों का एक झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया और उनमें से तीन हाथियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। यह घटना शुक्रवार तड़के तीन बजे हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीती रात को दस हाथियों का एक समूह बांसतला से सिपाही बांध की ओर रेलवे लाइन पार कर रहा था।

उसी समय, एक लंबी दूरी की ट्रेन ने हाथियों के समूह को टक्कर मार दी। इस घटना में दो नन्हे हाथी समेत कुल तीन हाथियों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना किस परिस्थिति में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन, इस हादसे के बाद भी रेल पटरी पर हाथियों का झुंड अपने मृत साथियों की खोज में मंडरा रहा है। हाथियों के झुंड के कारण ट्रेनों का परिचालन भी बाधित है।

हाथियों को भगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हाथी दोबारा पटरी पर आ रहे हैं। मालूम रहे कि हाथियों को बचाने के लिए वन विभाग से लेकर रेलवे तक कई दावे करती है। हाथियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन परिचालन में सावधानी बरतने के लिए नए नए साधन और संसाधन भी जुटाए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में रेल पटरी पर हाथियों के मौत का सिलसिला जारी है।

एक साथ तीन हाथियों की ट्रेन से कटकर हुई मौत ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है। हाथियों की क्षत-विक्षत लाशें रात से सुबह तक पटरी पर पड़ी थी, जिसे पोकलेन मशीन के जरिए हटा लिया गया है। लेकिन, अभी भी पटरी के आसपास हाथियों की मौजूदगी से रेल और वन विभाग की परेशानी बढ़ी हुई है।

Read Also- Three Elephants Death : करंट लगने से तीन हाथियों की मौत, तीन वनकर्मी suspended

Related Articles

Leave a Comment