देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ (Encounter In Deoria) हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को पैर में गोली लगी। उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार किए दोनों पशु तस्करों की पहचान कुशीनगर निवासी खुर्शीद शाह और बिहार के गोपालगंज निवासी मुनाब अली के रूप में की गई है। इनका पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और दोनों कई संगीन मामलों में वांछित भी थे। इनके पास से पुलिस को अवैध हथियार भी मिले।
पिकअप वाहन ई-रिक्शा में जान से मारी थी टक्कर
गौरतलब है कि एक पिकअप वाहन ने बृहस्पतिवार को बरूआडीह के पास एक ई-रिक्शा में जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी थी। इस वारदात में ई-रिक्शा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे।
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से ही दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया और थाने ले और केस दर्ज कर लिया।
मामले की जांच के क्रम में पुलिस अभियुक्तों को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए दोबारा लेकर गई। वहां उन्होंने वाहन में छिपाए गए अवैध तमंचों से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश भी की। पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, इसमें दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को काबू में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Encounter In Deoria : दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास
कुशीनगर जिले के विभिन्न थानों में खुर्शीद शाह के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियार और गोकशी से जुड़े कुल 7 मामले दर्ज हैं। इनमें खड्डा, पडरौना और कसया थानों में दर्ज मामलों में गंभीर धाराएं शामिल हैं।
दूसरे अपराधी, मुनाब अली के खिलाफ भी कुशीनगर के थानों में आयुध अधिनियम और चोरी की साजिश रचने जैसे आरोपों में तीन केस दर्ज हैं।
ये हथियार हुए बरामद
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो देसी तमंचे, पांच कारतूस और दो खोखा बरामद किए हैं। इस पूरी कार्रवाई में बरियारपुर थाना पुलिस की सक्रिय भूमिका रही।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष त्रिवेन्द्र मौर्य, उनि दीपचंद, सुनील कुमार, चन्द्रप्रकाश, कांस्टेबल राकेश, कृष्णानंद यादव, राहुल चौहान, अखिलेश गुप्ता, चांदनी चौधरी शामिल रहे।
Read Also : Jamshedpur Police Action : कपाली पुलिस ने ₹28 हजार की ब्राउन शुगर के साथ तस्कर और खरीदार को दबोचा