लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधियों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अजय राज शर्मा का निधन नोएडा में हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनकी उम्र 80 वर्ष के आसपास थी।
एफटीएफ के नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक एंकाउंटर
अजय राज शर्मा ने उत्तर प्रदेश में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की नींव रखी और प्रदेश के तमाम कुख्यात गैंगस्टर और डकैतों का एंकाउंटर किया। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का एंकाउंटर था, जिसे उन्होंने अपनी टीम के साथ सफलता से अंजाम दिया।
शिक्षा और कार्यकाल की विशेषताएं
मिर्जापुर जनपद के मूल निवासी अजय राज शर्मा ने अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। आईपीएस बनने के बाद उन्होंने पुलिस विभाग में बेहतरीन कार्यकाल का परिचय दिया। इसके अलावा, वे आजकल नए आईपीएस अधिकारियों को तकनीकी ज्ञान देने का कार्य करते थे।
अजय राज शर्मा की पुलिस सेवा स्मरणीय
अजय राज शर्मा का योगदान उत्तर प्रदेश पुलिस में सदैव याद रखा जाएगा। उनका नेतृत्व पुलिस प्रशासन के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और उनके कार्यों से राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली।