Home » Exam Dates Announced: NTA यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, व एनसीईटी परीक्षा की तिथि घोषित

Exam Dates Announced: NTA यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, व एनसीईटी परीक्षा की तिथि घोषित

by Rakesh Pandey
Exam Dates Announced
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Exam Dates Announced: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट, सीएसआईआर यूजीसी और एनसीईटी परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर कैलेंडर चेक कर सकते हैं। ये परीक्षाएं 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच होंगी। ये तीनों परीक्षाएं पहली जून काे होनी थीं, जो अलग-अलग वजहों से कैंसिल हो गईं।

जारी कैलेंडर के मुताबिक यूजीसी नेट की परीक्षा सीबीटी मोड पर 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी जबकि सीएसआईआर यूजीसी की परीक्षाएं 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक निर्धारित है। वहीं एनसीईटी परीक्षा 10 जुलाई को होगी। सभी परीक्षाएं सीबीटी मोड पर होंगी।

Exam Dates Announced: ऑफिशियल वेबसाइट से करें एडमिट कार्ड डाउनलाेड

इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व दोबारा से जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र जारी होने से पहले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी की जाएगी।

इससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करने के बाद अपनी यात्रा की तैयारी कर सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Exam Dates Announced: रद्द हाे गयी थी परीक्षा

परीक्षा को लेकर गाइडलाइन तय की गई है। इसके तहत नेट एग्जाम का आयोजन 25 से 27 जून 2024 तक होने वाला था जिसे अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित किया गया था। इससे पहले यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी। हालांकि पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द कर दिया गया था।

 

Read also:- कोल्हन विश्वविद्यालय का एकेडमिक कैलेंडर जारी, अब स्नातक के हर सेमेस्टर में 8 सप्ताह छात्रों को करना होगा इंटर्नशिप

Related Articles