नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा, जो 12 अक्टूबर तक चलेगा। दोनों देशों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ इन तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज खेलेगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि वे कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकते हैं।
इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम का ये क्रिकेटर अपने अकेले दम पर बांग्लादेश की पूरी टीम को तबाह कर सकता है।
रिंकू जब मैदान पर उतरेंगे तो बांग्लादेशी टीम में खौफ की लहर दौड़ सकती है। यह भारतीय बल्लेबाज अपने विस्फोटक खेल के सामने बांग्लादेशी टीम के गेंदबाज को घुटने टेकने को मजबूर कर सकते हैं।
अगर आंकड़े पर नजर डाली जाए तो रिंकू का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है। रिंकू सिंह ने 23 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 59.71 की औसत और 174.17 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं। रिंकू सिंह ने इस दौरान 2 अर्धशतक ठोके हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिंकू सिंह का बेस्ट स्कोर 69 रन है। यह एक बेहतरीन ऑफ स्पिन भी हैं। रिंकू सिंह IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी दुनिया को अपनी तूफानी बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखा चुके हैं।
गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी। इस पारी के बाद रिंकू सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरीं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
भारत बनाम बांग्लादेश
टी20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | दिनांक | समय और जगह |
पहला टी20 मैच | 6 अक्टूबर | शाम 7.00 बजे, ग्वालियर |
दूसरा टी20 मैच | 9 अक्टूबर | शाम 7.00 बजे, दिल्ली |
तीसरा टी20 मैच | 6 अक्टूबर | शाम 7.00 बजे, ग्वालियर |
Read Also- ग्रीन पार्क स्टेडियम में बंदरों की चुनौती का अनोखा हल, अब लंगूरों की लगी ‘Duty’