Home » सारंडा जंगल से बरामद हुआ ओडिशा से लूटा गया विस्फोटक

सारंडा जंगल से बरामद हुआ ओडिशा से लूटा गया विस्फोटक

राउरकेला के एसपी नितेश वाधवानी ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि माओवादियों ने विस्फोटकों को झारखंड के जराईकेला थाना अंतर्गत सारंडा के तिरिलपोशी इलाके में मिट्टी के नीचे छिपाकर रखा था।

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला स्थित केबलांग थाना क्षेत्र के बांको पत्थर खदान से हाल ही में लूटा गया विस्फोटक आखिरकार सारंडा जंगल से बरामद कर लिया गया है। राउरकेला पुलिस रेंज के लिए यह बीते तीन दिनों में दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले झारखंड पुलिस ने 30 मई को इसी जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था।

राउरकेला के एसपी नितेश वाधवानी ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि माओवादियों ने विस्फोटकों को झारखंड के जराईकेला थाना अंतर्गत सारंडा के तिरिलपोशी इलाके में मिट्टी के नीचे छिपाकर रखा था। कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के दौरान इन विस्फोटकों को खोज निकाला। बता दें कि 27 मई को केबलांग थाना क्षेत्र स्थित बांको खदान की ओर ले जाए जा रहे 200 पैकेट विस्फोटक नक्सलियों द्वारा लूट लिए गए थे।

इस घटना से पूरे ओडिशा राज्य में हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा पुलिस के डीजी योगेश बहादुर खुरानिया खुद मौके पर पहुंचे थे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर समीक्षा की थी।

इस जांच अभियान में ओडिशा के आईजी (ऑपरेशन) दीपक कुमार, पश्चिम रेंज के डीआईजी ब्रिजेश राय, सुंदरगढ़ एसपी प्रत्युष दिवाकर, विशेष खुफिया शाखा और एएनआई की टीम भी शामिल रही। झारखंड पुलिस से भी इस ऑपरेशन में विशेष सहयोग लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने इस विस्फोटक लूट की तुलना वर्ष 2009 में हुई एक बड़ी नक्सली लूट से की है। हालिया बरामदगी को माओवादी नेटवर्क के खिलाफ एक अहम मोड़ माना जा रहा है। फिलहाल सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान सारंडा जंगल में लगातार जारी है

Read Also: RANCHI CRIME NEWS: TSPC के दो सदस्य हथियार और बारूद के साथ गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

Related Articles