Home » Bokaro Cyber Fraud Alert : बोकारो DC के नाम पर बनाई गई फेक फेसबुक आईडी, प्रशासन ने लोगों को किया सतर्क

Bokaro Cyber Fraud Alert : बोकारो DC के नाम पर बनाई गई फेक फेसबुक आईडी, प्रशासन ने लोगों को किया सतर्क

by Rakesh Pandey
fake-fb-id-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro Cyber Fraud Alert : बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले में साइबर ठगों ने एक बार फिर नया हथकंडा अपनाया है। इस बार बोकारो के उपायुक्त (DC) अजय नाथ झा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है। इस आईडी से लोगों को संदेश भेजकर ठगी की कोशिश की जा रही है। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने आम जनता को सतर्क रहने की अपील की है।

फेक फेसबुक प्रोफाइल के जरिए साइबर ठगी की कोशिश

जिला प्रशासन के मुताबिक, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर साइबर अपराधी लोगों को गुमराह कर रहे हैं और कुछ मामलों में पैसों की मांग भी की जा रही है। इससे पहले भी झारखंड के कई जिलों में इसी प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

डीसी अजय नाथ झा की अपील

‘कोई भी अनाधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट या संदिग्ध लिंक से सावधान रहें। यदि ऐसे किसी फर्जी अकाउंट से मैसेज या कॉल आए, तो उसे तुरंत ब्लॉक करें और इसकी सूचना प्रशासन या साइबर पोर्टल पर दें’।

साइबर सुरक्षा के लिए जरूरी कदम

बोकारो पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई है। एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को जांच में लगाया गया है। जल्द ही फर्जी अकाउंट बनाने वालों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

क्या करें अगर साइबर ठगी का सामना हो

किसी भी संदिग्ध फेसबुक प्रोफाइल या संदेश को नजरअंदाज करें

निजी जानकारी, OTP, बैंक डिटेल शेयर न करें

तुरंत संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें

राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें

नजदीकी थाना या साइबर सेल में FIR दर्ज कराएं

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

यह पहला मौका नहीं है जब बोकारो डीसी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया हो। इससे पहले पूर्व डीसी कुलदीप चौधरी के नाम से भी ऐसा ही एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की गई थी।

Read Also- Jamshedpur News: 15 जून तक बंट जाएगा जून और जुलाई का राशन, जमशेदपुर में खाद्यान्न वितरण एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा

Related Articles