Home » RANCHI NEWS: डीसी रांची के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी, जिला प्रशासन ने दी चेतावनी

RANCHI NEWS: डीसी रांची के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी, जिला प्रशासन ने दी चेतावनी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी [https://www.facebook.com/share/1Byb6iUvCy](https://www.facebook.com/share/1Byb6iUvCy) बनाई गई है। इस फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के माध्यम से असामाजिक तत्व आम नागरिकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें ठगी और धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस फर्जी आईडी से डीसी रांची का कोई लेना-देना नहीं है। यह साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित करने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने की साजिश हो सकती है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान सोशल मीडिया रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच अवश्य करें।

जांच कर रही टीम

प्रशासन ने यह भी सूचित किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित साइबर क्राइम यूनिट को जांच सौंप दी गई है और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। डीसी ने लोगों से अपील की है कि केवल जिला प्रशासन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करे। आमजन ऐसे साइबर अपराधों से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की ठगी से स्वयं को सुरक्षित रख सकें।

READ ALSO: Ranchi Railway Station : रांची रेलवे स्टेशन पर 10 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन ‘नार्कोस’ की बड़ी सफलता

Related Articles