Home » Deepak Birua Fake Account : राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा का सोशल मीडिया पर बनाया गया फर्जी अकाउंट, जांच में जुटी पुलिस

Deepak Birua Fake Account : राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा का सोशल मीडिया पर बनाया गया फर्जी अकाउंट, जांच में जुटी पुलिस

Deepak Birua Fake Account : मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी पेज से सावधान रहें और कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी जांच करें।

by Rajeshwar Pandey
Cyber police investigating fake social media account created in the name of Revenue Minister Deepak Birua
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना लिया गया है। अपराधी इस पेज के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। मंत्री ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। लोगों को सचेत किया है, कि वे इस पेज से कोई लेन-देन न करें। मंत्री ने कहा है कि असामाजिक तत्व उनके नाम से नकली पेज बना रहे हैं और लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने झारखंड पुलिस से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी पेज से सावधान रहें और कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी जांच करें।

मंत्री ने लोगों को किया सचेत

मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। कुछ इसमें कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके नाम से एक फेक अकाउंट बनाया है। इससे वे लोगों से उनके (मंत्री) नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए आम जनता को बेवकूफ बना कर क्रय-विक्रय संबंधित वार्तालाप कर रहे हैं।
मंत्री ने लिखा है कि वह सभी मित्रों एवं जानने वालों को सचेत करते हैं कि इसके माध्यम से कोई लेन-देन नहीं करें।

इस पेज से उनका कोई संबंध नहीं है। यह पूर्ण रूप से कोई झूठ प्रचारकर रहा है । झारखंड पुलिस संज्ञान ले। उन्होंने इस पोस्ट में सीएम हेमंत सोरेन को भी टैग किया है।

Read Also: Tatanagar Marijuana Smuggling : कोलकाता के अधिकारियों के इनपुट पर RPF ने राउरकेला स्टेशन में छापामारी कर बरामद किया 13 लाख रुपए कीमत का गांजा

Related Articles