Home » Fake Videos : विद्या बालन के एआई से बने कई फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, विद्या ने प्रशंसकों को किया आगाह

Fake Videos : विद्या बालन के एआई से बने कई फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, विद्या ने प्रशंसकों को किया आगाह

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : अभिनेत्री विद्या बालन ने कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से बनाए गए अपने फर्जी वीडियो को लेकर अपने प्रशंसकों को आगाह किया है। विद्या ने स्पष्ट किया कि इन वीडियो में उनकी कोई भूमिका नहीं है और वह इनकी सामग्री का समर्थन नहीं करतीं।

‘कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘तुम्हारी सुलु’ और ‘शेरनी’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से पहचान बना चुकी विद्या बालन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक फर्जी वीडियो की क्लिप साझा की। इस वीडियो में उनका चेहरा एआई तकनीक के जरिए बनाया गया था। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, “सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कई वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें मैं दिख रही हूं। हालांकि, मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये वीडियो एआई द्वारा बनाए गए हैं और अप्रमाणिक हैं। इन वीडियो के निर्माण या प्रसार में मेरी कोई भूमिका नहीं है, और मैं इनकी सामग्री का किसी भी तरह से समर्थन नहीं करती हूं।”

विद्या बालन ने यह भी कहा, “इन वीडियो में किए गए किसी भी दावे को मेरा नहीं माना जाए, क्योंकि ये मेरे विचारों या काम को नहीं दर्शाते। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि जानकारी साझा करने से पहले उसे सत्यापित करें और एआई की मदद से बनाई गई भ्रामक सामग्री से सावधान रहें।”

यह पहली बार नहीं है जब एआई द्वारा बनाई गई फर्जी सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। इससे पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, आमिर खान और रणवीर सिंह जैसी फिल्मी हस्तियों के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए थे। इन वीडियो के कारण कई बार कलाकारों को सार्वजनिक रूप से अपना बयान देना पड़ा है।

विद्या बालन ने अपने इस पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर बढ़ती एआई तकनीक की गलत इस्तेमाल की चेतावनी दी और दर्शकों से अपील की कि वे इन प्रकार की सामग्री से सतर्क रहें और इसे प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें।

Read also Dalma Tracking : अचानक हाथियों के आ जाने से वन विभाग के फूल गए हाथ-पांव, बदलना पड़ा ट्रैकिंग रूट

Related Articles