palamu : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ेपुर पंचायत के सहियारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में पिता और पुत्र की दम घुटने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब सूखे कुएं में गिरे लोटे को निकालने के प्रयास में दोनों बारी-बारी से कुएं में उतरे और अंदर घुटन के कारण उनकी जान चली गई।
मृतकों की पहचान 65 वर्षीय जगत रजवार और उनके 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना रजवार के रूप में हुई है। सोमवार सुबह मुन्ना रजवार कुएं के पास किसी काम में लगे थे। इसी दौरान उनके हाथ से एक लोटा कुएं में गिर गया। वह उसे निकालने के लिए कुएं में उतर गए, लेकिन काफी देर तक बाहर न आने पर उनके पिता जगत रजवार भी उन्हें देखने कुएं में उतर गए। संकरे और सूखे कुएं में ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनेश राम सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।
थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया दोनों की मौत दम घुटने से हुई प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है।