Home » Chakradharpur News: चक्रधरपुर में महिला चोर गिरोह का खुलासा, लाखों के गहनों के साथ एक गिरफ्तार

Chakradharpur News: चक्रधरपुर में महिला चोर गिरोह का खुलासा, लाखों के गहनों के साथ एक गिरफ्तार

मुख्य आरोपी स्मृति बांदिया काफी शातिर है। वह चक्रधरपुर हिंदू श्मशान घाट के समीप स्थित सूर्या नर्सिंग होम कॉलेज में नर्सिंग ट्रेनिंग करती थी।

by Rajeshwar Pandey
Female theft gang arrest Chakradharpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा हुआ है, जिसमें एक नाबालिग समेत दो युवतियों को चोरी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर की गई, जिसके तहत एक विशेष छापामारी टीम गठित कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

सीसीटीवी से मिली जानकारी

यह घटना 6 जुलाई कि भोर में करीब तीन बजे चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार स्थित नरेश प्रसाद ज्वेलर्स एवं बर्तन हाउस में अज्ञात चोरों ने दुकान की छत की चादर को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में भारी मात्रा में सोने चांदी के गहनों की चोरी कर ली गई। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा था कि घटना के अंजाम देने वाली कोई महिला है।

एक ने की चोरी, साइकिल पर जाती दिखी दूसरी महिला

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया कि इस चोरी की वारदात को एक महिला ने अंजाम दिया है, जो बाद में दूसरी महिला के साथ साइकिल पर जाती दिखी। इस आधार पर पुलिस ने चक्रधरपुर के आरपी कॉलोनी समेत आस-पास के इलाकों में लगातार छापेमारी की।

गिरोह में नाबालिग लड़की भी

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 21 साल कि स्मृति बांदिया सरायकेला-खरसावां जिला कुचाई थाना अंतर्गत पुतुलपीर गांव की निवासी है। इसमें एक नाबालिग रिश्तेदार बच्ची भी शामिल हैं।

आरोपी नर्सिंग का ट्रेनिंग करती थी

आरोपी युवती स्मृति बांदिया काफी शातिर है। वह चक्रधरपुर हिंदू श्मशान घाट के समीप स्थित सूर्या नर्सिंग होम कॉलेज में नर्सिंग ट्रेनिंग करती थी। इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी। वह ट्रेनिंग के बाद अपने घर चली जाती थी। पुलिस ने पूरे मामले की पूछताछ करने के बाद यह मामला का खुलासा किया है।

दो बार दुकान की रेकी की

युवती स्मृति बांदिया ने अपनी मौसी कि नाबालिग लड़की के साथ नरेश प्रसाद ज्वेलर्स एवं बर्तन हाउस की दो बार रेकी की। इसके बाद चोरी की योजना बनाई। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बकरीद की रात को चुना था। इसके लिए वह अपने साथ एक बैग में टीना का छत काटने के लिए दाउली भी रखकर लाई। छत का टीना काटने के बाद दुकान में ही दाउली छोड़कर सोना चांदी लेकर फरार हो गई।

पुलिस ने बरामद किए लाखों के गहने

पुलिस ने स्मृति बांदिया को गिरफ्तार कर लिया और उसकी नाबालिग रिश्तेदार बच्ची को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। इनके पास से दुकान से चोरी किए गए सभी गहने और सामान बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने सोने के नथुनी, मांगटीका, टॉप, नेकलेस, कमरबंध,चांदी की चेन, पायल, अंगूठी, छल्ला, चुड़ी, बाजूबंद, कटोरा, खोपा पिन, बाली एक मोबाइल फोन और एक साइकिल बरामद की है।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

पुलिस ने इस मामले में चक्रधरपुर थाना में कांड संख्या 88/25, बीएनएस की धारा 331/305 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता मानते हुए बाकी संभावित सहयोगियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

टीम में थे यह शामिल

एसपी शिवम प्रकाश, चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार की आम भूमिका रही हैं। जबकि छापामारी दल में पुलिस एवं निरीक्षक रोहित कुमार आकाश कुमार,प्यारे हसन, महिला अधिकारी प्रिया लक्ष्मी टुडू सहित झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे।

Read Also: कराईकेला पुलिस की कार्रवाई : हार्डकोर नक्सलियों के घर चिपकाया गया कोर्ट का इश्तेहार

Related Articles