Home » Fiba Basketball World Cup 2023: जर्मनी ने पहली बार जीता बास्केटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब!

Fiba Basketball World Cup 2023: जर्मनी ने पहली बार जीता बास्केटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब!

by Rakesh Pandey
Fiba Basketball World Cup 2023
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क/ Fiba Basketball World Cup 2023 : जीत चाहे खेल में हो या युद्ध में देश के लिए यह बहुत गौरवान्वित करने वाला पल होता है। हालांकि यहां पर हम बात युद्ध की नहीं करेंगे, यहां पर हम बात खेल की करेंगे। कुछ इसी तरह का खुशी पल जर्मनी में देखने को मिल रहा है। क्योंकि जर्मनी की बास्केटबॉल टीम ने (FIBA Basketball World Cup 2023) फीबा बास्केटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का खिताब पहली बार जीतकर इतिहास बना दिया है। इससे पहले जर्मनी की टीम कभी चैंपियन नहीं बन सकी थी।

जर्मनी की टीम ने इस जीत से तहलका मचा दिया है। फीबा बास्केटबॉल वर्ल्ड कप के 19 वें संस्करण में जर्मनी ने फाइनल मैच में सर्बिया को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद पूरे जर्मनी में उत्साह का माहौल है। लोग जीत पर खुशियां मना रहे है। इससे पहले जर्मनी की टीम ने कड़े मुकाबले में सर्बिया पर 83-77 से जीत दर्ज की। साथ ही जर्मनी ने पहली बार बास्केटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब भी अपना नाम कर लिया। इसके साथ ही जर्मनी ने स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया।

सर्बिया की टीम पिछले तीन वर्ल्ड कप में दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी। इन दोनों टीमों ने खेल के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसी के साथ दोनों टीमों ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। इस प्रतियोगिता में जर्मनी ने अपने सभी मैच में जीत दर्ज की।

जर्मनी ने कुल 8 मुकाबलों में सभी जीत दर्ज की। वहीं 5 बार की बास्केटबॉल वर्ल्ड कप के चैंपियन अमेरिका (USA) को जर्मनी के हाथों सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। जर्मनी ने सेमीफाइनल में अमेरिका (USA) को 113-111 से हराया। जर्मनी ने फाइनल में पहुंचने से पहले सभी मैच चैंपियन की तरह खेला।

जर्मनी ने कैसे दर्ज की जीत?
बास्केटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जर्मनी ने जीतकर सभी बड़ी टीमों को चौका दिया है। फाइनल से पहले अमेरिका जैसी बड़ी टीम को हराकर जर्मनी की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई थी। फाइनल में जर्मनी ने सर्बिया को हराकर सभी टीम को चकित कर दिया। फाइनल मुकाबले में जर्मनी की ओर से सबसे अधिक डेनिस श्रोडर 28 और फ्रांज वैगनर ने 19 अंक दर्ज की।

फाइनल मुकाबले के हाफ तक दोनों ही टीम बराबरी पर थी। लेकिन मुकाबले के दौरान जर्मनी की टीम आत्मविश्वास से लबरेज तीसरे हाफ में सर्बिया पर 12 अंको की बढ़त बना ली। तीसरे हाफ में जर्मनी की ओर से फ्रांज वैगनर शानदार प्रदर्शन किया। इसके बावजूद सर्बिया की टीम ने पूरी कोशिश की पलटवार करने की, लेकिन अंतिम क्वार्टर तक पूरा नहीं कर सकी। इस तरह से जर्मनी ने यह मुकाबला जीत लिया।

जर्मनी टीम के मुख्य कोच गार्डन हर्बर्ट- यह जीत ऐतिहासिक हैं

इस जीत पर जर्मनी टीम के मुख्य कोच गार्डन हर्बर्ट ने कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है। उन्होंने सभी खिलाडियों की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत पूरे टीम वर्क का नतीजा है। उन्होंने जीत का श्रेय टीम वर्क को दिया। उन्होंने कहा की टीम 8-0 से अपराजेय रही जो बहुत बड़ी जीत है।

READ ALSO : नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, मेडवेदेव को हराकर जीता 24वां ग्रैंड स्लैम

Related Articles