जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी क्षेत्र के बंधुगोड़ा में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर से पांच लोग घायल हो गए। यह झगड़ा आपसी रिश्तेदारों के बीच जमीन की हिस्सेदारी को लेकर हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
पीड़ित पक्ष से नित्यानंद कुम्भकार ने बताया कि उनके चचेरे भाई— राम, बलराम, लखन और विभीषण कुम्भकार— उनकी हिस्से की जमीन बेच रहे थे। जबकि यह लोग अपने हिस्से की जमीन बेच चुके हैं। जब नित्यानंद ने इस पर आपत्ति जताई, तो उनके चचेरे भाइयों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। नित्यानंद का आरोप है कि पूरी जमीन खगेन नामक व्यक्ति को बेची गई है और उसी ने इस विवाद को भड़काने में अहम भूमिका निभाई है।
वहीं, दूसरे पक्ष से विभीषण कुम्भकार ने आरोप लगाया कि नित्यानंद ने उन्हें बातचीत के लिए घर बुलाया और फिर अचानक उन पर हमला कर दिया। इस झगड़े में विभीषण की मां ममता कुमारी, बड़ी मां बुधनी कुमारी, उनके भाई कार्तिक और खुद विभीषण घायल हो गए। विभीषण ने यह भी दावा किया कि नित्यानंद उनसे जबरन चार कट्ठा जमीन की मांग कर रहा था। घटना के दौरान विभीषण के भाई कार्तिक को कथित रूप से बांधकर पीटा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्तिक को छुड़ाकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा। फिलहाल, कपाली ओपी पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायतें लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read also – Golmuri Murder: गोलमुरी के बावन रोड पर चाकू मार कर एक व्यक्ति की हत्या, एक घायल


