फीफा ने घोषणा की है कि 2026 फुटबॉल विश्व कप (Fifa World Cup 2026) के लिए वेन्यू की चॉइस कर की गई है. फाइनल मैच न्यूयॉर्क / न्यूजर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 11 जून को मैक्सिको सिटी के प्रतिष्ठित एज्टेका स्टेडियम में होगी, जहां उदघाटन मैच खेला जायेगा. खिताबी मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा.
न्यूयॉर्क को फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए डलास से मजबूत चुनौती मिली है. फीफा विश्व कप 2026 टूर्नामेंट 48 टीमों के बीच खेला जाएगा. संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको इस टूर्नामेंट के सह मेजबान हैं।
16 स्टेडियम में 104 मैच खेले जाएंगे
फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका में किया जाना है. कुल 16 अत्याधुनिक स्टेडियमों में 104 मैच खेले जाएंगे. राउंड-ऑफ-16 गेम 4 जुलाई, स्वतंत्रता दिवस पर फिलाडेल्फिया में आयोजित किया जाएगा.
इन जगहों पर होगा क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबला
अटलांटा और डलास सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे, जबकि तीसरे स्थान का खेल मियामी में खेला जाएगा. क्वार्टर फाइनल मुकाबले लॉस एंजिल्स, कैनसस सिटी, मियामी और बोस्टन में होंगे. इससे पहले वर्ष 1994 में अमेरिका में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था. फाइनल मैच लॉस एंजेलिस के पास पासाडेना में रोज बाउल में हुआ था.
फीफा अध्यक्ष ने क्या कहा? (Fifa World Cup 2026)
फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने कहा, ‘अब तक का सबसे समावेशी और प्रभावशाली फीफा विश्व कप अब सपना नहीं, बल्कि वास्तविकता बन गया है, जो कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका के 16 अत्याधुनिक स्टेडियमों में 104 मैचों के रूप में आकार लेगा. प्रतिष्ठित एस्टाडियो एज्टेका में उद्घाटन मैच से लेकर न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी में शानदार फाइनल तक, खिलाड़ी और फैंस इस गेम-चेंजिंग टूर्नामेंट के लिए हमारी योजना के केंद्र रहे हैं. यह टूर्नामेंट न केवल नए कीर्तिमान स्थापित करेगा, बल्कि लोगों के मन में एक अमिट छाप भी छोड़ेगा.
वेन्यू की घोषणा उत्तरी अमेरिका में एक लाइव टेलीविजन ब्रोडकास्ट के दौरान की गई. इस इवेंट में इन्फैनटिनो के साथ केविन हार्ट, रैपर ड्रेक और किम कार्दशियान भी शामिल थीं. लॉस एंजेलिस, डलास लगातार फीफा के फाइनल और ओपनर सिटी पर दावं लगाने के लिए तैयार थे, लेकिन आखिर में मैक्सिको सिटी और न्यूयॉर्क ने इस पर कब्जा कर लिया.
READ ALSO: गोवा में गोभी मंचूरियन को किया गया बैन, जानिये क्या है वजह