Home » Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में ग्रामीणों को बैंक से जोड़ने का चलेगा महाअभियान

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में ग्रामीणों को बैंक से जोड़ने का चलेगा महाअभियान

19 पंचायतों में 25 जुलाई को लगेगा विशेष वित्तीय समावेशन शिविर से होगी शुरुआत

by Mujtaba Haider Rizvi
bank of india
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पूरे देश में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना है, ताकि वित्तीय रूप से कोई भी व्यक्ति पीछे न रहे।

इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले के 19 पंचायतों में 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को विशेष वित्तीय समावेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर संबंधित पंचायतों के निकटतम बैंकों की शाखाओं के सहयोग से संचालित किए जाएंगे।

शिविरों में नागरिकों को मिलेंगी ये प्रमुख सेवाएं

  • नए जनधन खाते खोलने की सुविधा
  • पुराने या निष्क्रिय जनधन खातों का पुनः KYC (Re-KYC)
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में नामांकन
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में पंजीकरण
  • अटल पेंशन योजना (APY) के अंतर्गत योजना से जुड़ने का मौका
  • खातों में नॉमिनी जोड़ने की सुविधा
  • साइबर सुरक्षा और डिजिटल लेनदेन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

जहां-जहां लगेगा शिविर

चालुनिया, भटकुंडा, छोटा गोविंदपुर (पूर्व), बड़ाकंजिया, असना, अंगरपाड़ा, कुमीर, करनडीह (उत्तर), नूतनगढ़, घाघीडीह (पूर्व), हलुदबनी (दक्षिण), बालिजुरी, कुइलीसुता, देवघर, टांगराईन, बड़िया (दक्षिण), गोबरघुसी, पुरानापानी और हल्दिपोखर (पूर्व) पंचायतों में ये शिविर लगाए जाएंगे।

अग्रणी जिला प्रबंधक, पूर्वी सिंहभूम ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पंचायत भवन में आयोजित इस शिविर में जरूर भाग लें और सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

Read also Jharkhand Maiyan Samman Yojna : जमशेदपुर में मईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाओं ने डीसी कार्यालय का किया घेराव

Related Articles

Leave a Comment