साहिबगंज : साहिबगंज जिले के राजमहल नगर क्षेत्र के महाजन टोली स्थित गौतम चिरानिया की लकड़ी मिल में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, राजमहल नगर क्षेत्र के महाजन टोली के वार्ड नंबर 2 में स्थित गौतम चिरानिया के आरा मिल में आग लगी, और देखते ही देखते आग मिल के अंदर पूरी तरह फैल गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद राजमहल क्षेत्र से दमकल कर्मियों की टीम और नगर पंचायत के जल टैंक की मदद से आग बुझाई गई।
इस घटना में आसपास के दो-तीन मकान भी आग की चपेट में आ गए और जल गये। दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया। आरा मिल के मालिक गौतम चिरानिया ने बताया कि उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Read also Jharkhand Weather : रांची समेत इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

