Home » ओडिशा सरकार के दवा के एक गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये की दवाएं तथा चिकित्सकीय उपकरण जलकर राख, आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों और 50 से अधिक दमकल कर्मियों को लगाया गया

ओडिशा सरकार के दवा के एक गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये की दवाएं तथा चिकित्सकीय उपकरण जलकर राख, आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों और 50 से अधिक दमकल कर्मियों को लगाया गया

by Rakesh Pandey
odisha fire news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर : मंचेश्वर इंडस्ट्रियल एस्टेट में ओडिशा राज्य चिकित्सकीय निगम (ओएसएमसी) के गोदाम में भीषण आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये की दवाएं तथा चिकित्सकीय उपकरण जलकर राख हो गये। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. गोदाम के कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे विभाग के कर्मियों को आग को काबू में करने को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात हुई इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगने की आशंका जतायी जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर जानकारी दी, नौ जुलाई 2023 को देर रात मंचेश्वर मार्कफेड गोदाम संख्या-3 में आग लग गयी। इस गोदाम में ओएसएमसीएल की कुछ आपूर्तियां (पीपीई किट, सैनिटाइजर और खाली सिलेंडर) रखे थे। सभी चीजों की बीमा थी। इससे नुकसान की भरपायी की जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और दमकल सेवाओं की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों और 50 से अधिक दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया। आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों को इमारत तक पहुंचने के वास्ते दीवार तोड़नी पड़ी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए रात भर मशक्कत की।
उन्होंने बताया कि इलाके में घना धुआं फैल गया।

एक जोरदार धमाके से भी आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी। विस्फोट गोदाम में रखे कई खाली गैस सिलिंडर के कारण हुआ। आज सुबह स्थिति पर काबू पा लिया गया। पूरी स्थिति पर विभाग नजर रख रही है। साथ ही घटना की जांच शुरू हो गयी है।

Related Articles