Home » Ranchi Fire : फिरायायलाल चौक में विसन इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Ranchi Fire : फिरायायलाल चौक में विसन इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

शार्ट सर्किट से लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी रांची के लालजीहिरजी रोड स्थित फिरायायलाल चौक के पास स्थित विसन इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना का समय सुबह करीब 9.45 से 10.45 बजे के बीच था।

धुआं उठते ही आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

जब दुकान से धुआं उठता देखा गया, तो आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान के मालिक और थाना को दी। कई दुकानदारों ने मिलकर पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग का दायरा बढ़ता ही चला गया। इस बीच, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, लाखों का नुकसान

सूत्रों के अनुसार, विसन इलेक्ट्रॉनिक्स की दो दुकानों में आग लगी थी। दुकान मालिक ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। दुकान के अंदर रखी बैटरियों सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए हैं। इस आग से दुकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Related Articles