Home » Uttar-Pradesh-Fire-Accident : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, महिला और दो बच्चों की दर्दनाक मौत, पति गंभीर

Uttar-Pradesh-Fire-Accident : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, महिला और दो बच्चों की दर्दनाक मौत, पति गंभीर

by Anand Mishra
UP-fire-news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया कस्बे में रविवार तड़के एक तीन मंजिला मकान में लगी आग ने एक हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया। इस भयावह हादसे में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह दर्दनाक घटना हरैया थाना क्षेत्र के सर्राफा मंडी इलाके में सुनील केसरवानी के मकान में हुई। पुलिस के अनुसार, आग लगने के समय घर में मौजूद सभी लोग सो रहे थे।

हादसे के शिकार

पुलिस और चिकित्सा विभाग के मुताबिक, आग लगने के बाद घर के अंदर सुनील केसरवानी (पति), पूजा (30 वर्षीय पत्नी), सौरभी (4 वर्ष की बेटी), बाबा (3 माह का बेटा) अचेत अवस्था में पाए गए। चारों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पूजा और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सुनील की हालत गंभीर होने के कारण उसे अयोध्या रेफर कर दिया गया है।

डॉक्टर की रिपोर्ट में क्या निकला

मौके पर मौजूद मेडिकल टीम में शामिल डॉ. नंदलाल यादव ने बताया, ‘परिजनों की मौत का कारण झुलसना नहीं, बल्कि दम घुटना है। कमरे में अत्यधिक धुआं भरने के कारण यह हादसा हुआ’।

कैसे लगी आग

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारण की पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्या कहती है पुलिस

हरैया थाना प्रभारी ने बताया, ‘हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। बिजली विभाग से भी तकनीकी जांच कराई जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके’।

शोक में डूबा मोहल्ला

सर्राफा मंडी क्षेत्र में यह हादसा सुनते ही मातम छा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, केसरवानी परिवार बेहद मिलनसार था और मोहल्ले में सबके चहेते थे।

Read Also- BIHAR POLICE NEWS : OMG ! पटना में झपटमारों का आतंक : DSP के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश

Related Articles