सेंट्रल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में सोमवार को पाकिस्तान ने फिर से सीमा पर कायराना हमला किया। बताया जा रहा है कि दोपहर 2:40 बजे भारतीय सेना की टुकड़ी सीमा पर गश्त कर रही थी, तभी पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैनिकों को निशाना बनाकर स्नाइपर हमला किया गया। इस हमले में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया।
घायल जवान को तुरंत प्राथमिक उपचार देने के बाद हवाई मार्ग से सैन्य अस्पताल 150 जीएच राजौरी भेजा गया। घायल जवान की पहचान हवलदार पुरन सिंह 4 कमाऊ (कलाल बटालियन) के रूप में हुई है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
Read Also: पीएम मोदी चार दिवसीय फ्रांस-अमेरिका दौरे के लिए रवाना, ट्रंप से होगी मुलाकात