जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में मंगलवार देर रात दो गुटों के बीच जबरदस्त हिंसा हुई। अफजल और शाहरुख गुट के बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से चाकू, चापड़ और फायरिंग की गई। इस घटना में शाहरुख, गुलाम गौस, साजिद समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शाहरुख और गुलाम गौस की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
गोलियां चलने से इलाके में मची दहशत
शाहरुख की बहन मुस्कान के मुताबिक, अफजल और उसका भाई फैजल तमंचे के साथ उनके घर के पास पहुंचे और छह राउंड फायरिंग की। गाली-गलौज के बाद जब घरवाले बाहर निकले तो अफजल ने शाहरुख को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन शाहरुख ने उसकी पिस्टल नीचे गिरा दी। तभी अफजल के साथी रज्जाक ने शाहरुख पर चाकू से हमला कर दिया।
तीन महिलाएं भी हुईं घायल
इस खूनी झड़प में एक गर्भवती महिला कुलसूम बीबी, उसकी मां बेबी खातून समेत तीन महिलाएं भी घायल हो गईं। इसके बाद गुस्साए लोगों ने अफजल के घर पर हमला कर दिया। अफजल को भीड़ ने घेरकर पीटा और उसके मुंह में गोली लग गई। गुस्साए लोगों ने अफजल के घर में तोड़फोड़ की और उसकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी।
पुलिस ने बरामद किए सात खोखे, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही बर्मा माइन्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि अफजल पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इलाके के लोगों के अनुसार, अफजल और शाहरुख के बीच यह दुश्मनी कई साल से चली आ रही है, जिसका नतीजा इस हिंसक झड़प के रूप में सामने आया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


