नई दिल्ली: प्यार की एक ऐसी कहानी, जिसे पढ़कर आप भी सोचने को हो जाएंगे मजबूर। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पहले एक महिला ने लव मैरिज की और फिर तीन बच्चों और पति को छोड़ क पांचवें प्रेमी के साथ फरार हो गई है।
पहले की लव मैरिज फिर तीन बच्चों को छोड़ पांचवें प्रेमी के साथ महिला फरार
पत्नी के फरार होने के बाद पति अनिल राजभर हाथ में पोस्टर और तीन बच्चों को लेकर पत्नी को ढूंढ़ने में जुटे हुए हैं। पीड़ित पति ने बताया कि वह काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गया था, जहां उसकी मुलाकात रीना नाम की युवती से हुई। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और फिर शादी कर ली।
पत्नी से बहुत प्यार करता था अनिल
अनिल ने बताया कि शादी के बाद वह रीना को लेकर आजमगढ़ अपने गांव आ या और खुशी से रहने लगा। इस दौरान उसे एक बेटी हुई और फिर जुड़वा बेटा। खुशी-खुशी शादी के नौ साल बीत गए। उसकी पत्नी हमेशा उसे बोला करती थी कि उसके कई फ्रेंड हैं, लेकिन वह उसी के साथ रहना चाहती है। इसलिए वह इन बातों पर ध्यान नहीं देता था। उसे पत्नी पर पूरा भरोसा था और वह बहुत प्यार भी करता था।
हमेशा फोन पर बात करते रहती थी महिला
पति अनिल ने बताया कि जब भी वह काम करने बाहर जाता था, तो उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी। जब उसने पत्नी से पूछा, तो उसने बातें टाल दी। फिर तीन अगस्त को उसे किसी का फोन आया और वो शौच जाने की बात कह घर से निकली और गायब हो गई। काफी इंतजार करने के बाद उसने पत्नी को ढूंढ़ना शुरू किया, तो वह नहीं मिली।
पति ने कहा-कई शादी कर चुकी है, किसी के साथ ज्यादा दिन नहीं ठहरती पति अनिल ने बताया कि उसकी पत्नी उससे पहले भी कई शादी कर चुकी थी। लेकिन वो किसी के साथ ज्यादा दिन नहीं रही है। रीना अबतक कई लोगों को धोखा दे चुकी है। पुलिस ने चार अगस्त को मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
READ MORE: स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाने के आरोप में 30 से अधिक हिंदू कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज