Home » CREA Report : देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में बिहार के पांच शहर, दिल्ली पांचवें स्थान पर

CREA Report : देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में बिहार के पांच शहर, दिल्ली पांचवें स्थान पर

रिपोर्ट बताती है कि जनवरी से अप्रैल तक ही प्रदूषण का स्तर इतना अधिक रहा कि यदि बाकी साल में सुधार भी हो, तो भी सालाना औसत WHO मानकों से ऊपर ही रहेगा।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) के हालिया रिपोर्ट में के अनुसार अप्रैल 2024 में देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में बिहार के पांच शहर हैं। देश का सबसे प्रदूषित शहर सीवान रहा, वहीं दिल्ली पांचवें स्थान पर रहा।

दिल्ली में पीएम 2.5 का खतरनाक स्तर

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली का औसत PM 2.5 स्तर अप्रैल में 119 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। यह स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों से कहीं अधिक है और स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक माना जाता है।

PM 2.5 के स्वास्थ्य प्रभाव

• सांस संबंधी रोग
• हृदय की समस्याएं
• कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां

देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची

रिपोर्ट में जिन शहरों को टॉप 10 में शामिल किया गया है, वे हैं:

  1. सिवान (बिहार)
  2. राजगीर (बिहार)
  3. गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
  4. गुरुग्राम (हरियाणा)
  5. दिल्ली
  6. हाजीपुर (बिहार)
  7. बागपत (उत्तर प्रदेश)
  8. औरंगाबाद (बिहार)
  9. सासाराम (बिहार)
  10. डिब्रूगढ़ (असम)
    इनमें से बिहार के पांच, उत्तर प्रदेश के दो, और हरियाणा, असम व दिल्ली के एक-एक शहर शामिल हैं।

राष्ट्रीय और WHO मानकों से ऊपर प्रदूषण

• CREA रिपोर्ट के अनुसार, 273 शहरों में से 248 शहरों का प्रदूषण स्तर WHO के मानकों से अधिक था।
• 227 शहरों में PM 2.5 का स्तर भले ही राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा, पर वह अंतरराष्ट्रीय मानकों से काफी दूर रहा।

2024 के पहले चार महीनों में प्रदूषण का रुझान

रिपोर्ट बताती है कि जनवरी से अप्रैल तक ही प्रदूषण का स्तर इतना अधिक रहा कि यदि बाकी साल में सुधार भी हो, तो भी सालाना औसत WHO मानकों से ऊपर ही रहेगा।

गर्मियों में ये हाल, सर्दियों में क्या होगा

जब गर्मियों में PM 2.5 का स्तर 119 µg/m³ तक पहुंच रहा है, तो सर्दियों में हालात और भी बदतर हो सकते हैं। दिल्ली जैसे घनी आबादी वाले शहरों के लिए यह सतर्कता का संकेत है।

Read Also: Bhagalpur Tragic Accident : भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहन जलकर राख, डंपर चालक की मौके पर मौत

Related Articles