रामगढ़ : रामगढ़ शहर में एक बार फिर चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बार चोरों ने शहर के सबसे व्यस्त इलाका रामगढ़ कॉलेज के पास स्थित जेजे टेंट के मालिक अजय कुमार महतो की स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपये उड़ा लिए। अजय कुमार महतो शहर के गोसा निवासी हैं।

कार खड़ी कर मोबाइल खरीदने गये थे अजय कुमार महतो
अजय कुमार महतो ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने डीएस कॉम्प्लेक्स स्थित एक्सिस बैंक से पांच लाख रुपये निकाले थे। इसके बाद, वह अपने स्टाफ सदस्य सचिन कुमार के साथ अपनी स्कॉर्पियो (जेएच 24 ई 7771) से नईसराय एप्पल शोरूम गए, जहां उन्होंने मोबाइल खरीदी। फिर वह रामगढ़ कॉलेज गेट के पास स्थित जी मार्ट में कुछ समय के लिए रुके।
जब वह बाहर आए, तो देखा कि उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और रुपये से भरा बैग गायब था। चोरी की घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोग शोर मचाने लगे, लेकिन चोर मौके से फरार हो चुके थे। अजय कुमार को यह देखकर गहरा सदमा लगा और वह तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
रामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर (कांड संख्या 397/24) जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और संदिग्धों से पूछताछ भी की है। हालांकि, शहर में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, और पुलिस को अब तक इन चोरों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इन घटना का खुलासा करने के लिए छापेमारी और जांच में जुटी है।

