गढ़वा (झारखंड) : जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देसी कट्टा और चोरी की गई आठ मोटर पंपों के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के खुलासे के साथ ही क्षेत्र में अपराधियों में खलबली मच गई है।
शिकायत के बाद शुरू हुई छानबीन
रमकंडा निवासी रहमत अली द्वारा मोटर चोरी की शिकायत पर थाना कांड संख्या 12/25 दर्ज की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें अन्ग्रेस कुमार, देवनाथ कुमार, रामबली कुमार, अमरेश कुमार और वीरेंद्र कुमार का नाम शामिल है। सभी आरोपी रमकंडा प्रखंड के उपर टोला के निवासी हैं।
चोरी की सामग्री और हथियार बरामद
पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर आठ मोटर पंप, 50 किलो लोहे का सरिया, एक बोरा चावल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया। चोरी किया गया चावल उपर टोला स्थित नव प्राथमिक विद्यालय से मध्याह्न भोजन योजना के तहत रखा गया था।
आर्म्स एक्ट और चोरी की धाराओं में केस दर्ज
अमरेश कुमार के पास से बरामद देसी कट्टा के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 13/25 दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, रवि कुमार पटेल, सतीश कुमार राम और सुरेंद्र कुमार समेत कई जवान शामिल थे। एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी।