Home » पहली बार राष्ट्रपति भवन में आएगी बारात, राष्ट्रपति ने खुद दी इसकी इजाजत

पहली बार राष्ट्रपति भवन में आएगी बारात, राष्ट्रपति ने खुद दी इसकी इजाजत

साल 2018 में पूनम ने यूपीएससी की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की। उन्हें CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त किया गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : पहली बार राष्ट्रपति भवन में शादी का कार्यक्रम होने वाला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इसकी परमिशन भी दे दी है। खबर है कि CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन से होगी। पूनम, राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर कार्यरत हैं।

पूनम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की सुरक्षा में अपनी सेवाएं दे रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जब प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को पूनम की शादी की जानकारी मिली, तो उन्होंने यह फैसला किया कि शादी राष्ट्रपति भवन में ही आयोजित की जाएगी।

सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पद पर तैनात है पूनम के होने वाले पति

असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की शादी 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में होगी। शादी के सभी समारोह यहीं से होंगे। पूनम का विवाह अविनाश कुमार से होने जा रहा है, जो CRPF ऑफिसर हैं और फिलहाल जम्मू-कश्मीर में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। सुरक्षा कारणों को देखते हुए शादी समारोह में केवल गिने-चुने मेहमानों को ही आमंत्रित किया जाएगा।

कौन हैं पूनम गुप्ता

जानकारी के अनुसार, पूनम गुप्ता, मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं। उनके पिता रघुवीर गुप्ता महरौनी जिले के ही नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पूनम ने अपनी स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर से पूरी की है। उन्होंने गणित विषय में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है और इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके साथ ही पूनम ने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से बीएड की डिग्री भी हासिल की है।

साल 2018 में पूनम ने यूपीएससी की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की। उन्हें CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त किया गया। पूनम ने बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं दी हैं। बता दें कि साल 2024 के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उन्होंने CRPF की महिला टुकड़ी का नेतृत्व भी किया था।

Related Articles