चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत जेटेया पंचायत में जंगली हाथी के हमले से हुई दर्दनाक घटना के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आज प्रभावित क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने जेटेया गांव के बावड़िया मुंडा टोला में हाथी हमले में एक ही परिवार के चार सदस्यों तथा बड़ापसिया टोला डुगुड़ वसा में मंगल बोबोंगा की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।
मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की
पूर्व मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी लेकर परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित वन विभाग के रेंजर से वार्ता कर मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की तथा प्रशासन से संवेदनशीलता के साथ राहत कार्य तेज करने को कहा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में हाथी आतंक से लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
मौके पर उपस्थित लोग
मौके पर नोवामुंडी मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन गोप, मीडिया प्रभारी विनित कुमार गोप, निखिलेश बोबोंगा, सुखराम कोड़ा, पीतांबर बोबोंगा, लक्ष्मण गोप सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Also Read: अंधविश्वास छोड़ बीमार पड़ने पर चिकित्सक के पास जाएं: जोबा माझी

