Home » Former Cricketer Suresh Raina ED Inquiry : पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को ED ने किया तलब, अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में होगी पूछताछ

Former Cricketer Suresh Raina ED Inquiry : पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को ED ने किया तलब, अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में होगी पूछताछ

by Anand Mishra
Cricketer Suresh Raina
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

New Delhi : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate – ED) ने एक अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत 13 अगस्त, बुधवार को निदेशालय के समक्ष पेश होना है।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, यह मामला अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ा है। ईडी इस ऐप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। खबरों के अनुसार, निदेशालय प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत रैना का बयान दर्ज करेगी। बताया जा रहा है कि रैना ने इस ऐप के लिए कुछ प्रचार और एंडोर्समेंट किए थे।

ईडी फिलहाल कई अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स की जांच कर रही है, जिन पर करोड़ों रुपये के निवेश, लोगों से ठगी और भारी कर चोरी के आरोप हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान रैना से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि उनका इस ऐप से सीधा या परोक्ष जुड़ाव कितना था और किन परिस्थितियों में वह इससे जुड़े थे।

1xBet पर विवाद क्यों?

1xBet एक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर भारत समेत कई देशों में कानूनी कार्रवाई चल रही है। भारत में कई राज्यों में ऑनलाइन सट्टेबाजी को अवैध माना जाता है। ऐसे में, किसी भारतीय हस्ती का इस तरह के प्लेटफॉर्म से जुड़ना जांच के दायरे में आ जाता है। रैना से पूछताछ का मकसद यह समझना है कि क्या उन्होंने इस अवैध गतिविधि को बढ़ावा दिया या वह अनजाने में इसका हिस्सा बने।

Related Articles

Leave a Comment