- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से हो चुकी है एक राउंड बातचीत
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां फिर सक्रिय राजनीति में वापस आने की कवायद में जुट गए हैं। वह जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सियासी जमीन तलाश कर रहे हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव 2024 में जुगसलाई से आजसू के उम्मीदवार रामचंद्र सहिस की हार ने दुलाल भुइयां की महत्वाकांक्षा को हवा दे दी है।
सूत्रों की मानें तो दुलाल भुइयां का भाजपा में जाना तय माना जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से पूर्व मंत्री की बात हो चुकी है। कहा जा रहा है कि दुलाल भुइयां पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास से एक राउंड बातचीत भी कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा भी दुलाल भुइयां को लेने के लिए तैयार है।
दो चुनाव में एनडीए की हार के बाद बदला सियासी समीकरण
विधानसभा चुनाव 2019 और 2024 में जुगसलाई विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशियों की हार हुई है। 2019 में भाजपा ने यहां से मुचीराम बाउरी को मैदान में उतारा था। मुची राम बाउरी चुनाव हार गए थे। मुची राम बाउरी को 66647 वोट मिले थे। वह दूसरे नंबर पर थे। आजसू के रामचंद्र सहिस 46789 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे। साल 2024 के चुनाव में एनडीए की तरफ से रामचंद्र सहिस चुनावी मैदान में थे। लेकिन वह झामुमो के मंगल कालिंदी से 43445 मतों से हार गए। इस सीट पर आजसू की हार ने राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं।
अगले चुनाव के लिए कमर कस रही बीजेपी
दुलाल भुइयां से रघुवर दास की बातचीत से पता चलता है कि भाजपा अभी से अगले चुनाव की तैयारी में जुट गई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हो सकता है कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा जुगसलाई से अपना उम्मीदवार उतारे। इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू के खराब प्रदर्शन से अगली बार भाजपा आजसू के बीच तालमेल की संभावना भी कम हो गई है। यही नहीं अगर आजसू भाजपा का तालमेल होता भी है तो जुगसलाई में रामचंद्र सहिस की लगातार हार के बाद इस सीट पर आजसू का दावा कमजोर पड़ गया है।
माना जा रहा है कि दुलाल भुइयां इसी का फायदा उठा रहे हैं। इस बार दुलाल भुइयां अपने बेटे विप्लव भुइयां को जुगसलाई से झामुमो का टिकट दिलवाना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इससे वह काफी नाराज रहे। चुनाव के दौरान भी दुलाल का बगावती रुख था। बाद में विप्लव भुइयां ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। लेकिन उन्हें महज 2100 वोट मिले।
तीन बार विधायक रह चुके हैं दुलाल
पहले दुलाल भुइयां झामुमो में थे। झामुमो के टिकट पर वह जुगसलाई विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने साल 1995, 2000 और 2005 में झामुमो के टिकट पर जुगसलाई विधानसभा चुनाव जीत कर विधायक बने थे। दुलाल भुइयां भू राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजायाफ्ता हैं दुलाल
दुलाल भुइयां के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला चला था। दुलाल भुइयां को सीबीआई कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी और 10 लाख रुपए का जुर्माना किया था। इसके बाद दुलाल भुइयां चुनाव लड़ने के लिए आरोग्य हो गए थे। दुलाल भुइयां को उम्मीद है कि अगले विधानसभा चुनाव में वह चुनाव लड़ने के योग्य हो सकते हैं।
Read Also- दिल्ली के रिठाला पहुंचे राहुल गांधी, पूर्वांचलियों संग चखा चूड़ा-दही का स्वाद

 
														
 
	