Koderma (jharkhand) : कोडरमा-कोवाड़-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर बुधवार को जुटहाआम के पास एक बड़ा हादसा हो गया। पूर्व सांसद सह हुडको निदेशक और बिरनी प्रखंड के मरगोड़ा निवासी डॉ. रविंद्र कुमार राय की स्कार्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भरकट्टा ओपी क्षेत्र के मंझिलाडीह निवासी 50 वर्षीय लालजीत महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूर्व सांसद ने खुद पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद पूर्व सांसद राय और उनके बॉडीगार्ड ने तुरंत घायल को अपनी स्कार्पियो से बिरनी सीएचसी में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया। डॉ. राय ने निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई और स्वजनों के साथ लालजीत महतो को रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल के इलाज की जिम्मेदारी ली
डॉ. राय ने स्वजनों को आश्वासन दिया कि इलाज की पूरी जिम्मेदारी वे स्वयं लेंगे और किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। घटना के बाद उनके चेहरे पर गहरी मायूसी देखने को मिली। ग्रामीणों ने भी उनकी भावनाओं को समझते हुए हौसला बढ़ाया।
पूजा-अर्चना से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, डॉ. राय अपने स्वजनों के साथ भरकट्टा दुर्गा मंडप में पूजा-अर्चना करने और बकरे की बलि देने गए थे। वापसी के दौरान ही जुटहाआम के पास उनकी गाड़ी ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में लालजीत महतो के दोनों पैर टूट गए।