Home » Jhrakhand Road Accident : पलामू में भीषण सड़क हादसा : बारात से लौट रही बस और पिकअप की टक्कर में चार की मौत, दर्जनों घायल

Jhrakhand Road Accident : पलामू में भीषण सड़क हादसा : बारात से लौट रही बस और पिकअप की टक्कर में चार की मौत, दर्जनों घायल

by Rakesh Pandey
accident-today
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now
  • मनातू के नावा चुनका गांव के थे सभी मृतक, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में इलाज जारी

पलामू : झारखंड के पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों से भरी बस और एक पिकअप वैन की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई।

बारात जा रही थी सतबरवा, बेदानी मोड़ पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मनातू थाना क्षेत्र के नावा चुनका गांव से एक बारात सतबरवा थाना क्षेत्र जा रही थी। इसी दौरान तरहसी थाना के बेदानी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बस और पिकअप वैन में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (MMCH) रेफर किया गया।

मृतकों की पहचान

तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। सभी मृतक नावा चुनका गांव के रहने वाले थे। मृतकों के नाम हैं:

विकेश कुमार सिंह

चंदन कुमार सिंह

विकास कुमार सिंह

एक अन्य विकेश कुमार सिंह

गंभीर घायलों की स्थिति नाजुक

हादसे में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कई की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है। सभी का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।

स्थानीय प्रशासन ने जताया दुख, जांच जारी

प्रशासन ने हादसे पर शोक जताया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज गति और सड़क पर दृश्यता की कमी को हादसे की वजह बताया जा रहा है।

Read Also- Jharkhand Education News : काॅलेजाें में इंटरमीडिएट बंद करने की तैयारी, 11वीं में नामांकन काे लेकर जैक ने अभी तक नहीं दी स्वीकृति

Related Articles