बलिया : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर बलिया जिले के चार प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास और सुंदरीकरण की योजना को हरी झंडी मिल गई है। पर्यटन विभाग ने इन कार्यों के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है और टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
चार प्रमुख स्थलों के विकास पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये
पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत योजनाओं के तहत निम्नलिखित स्थलों का सुंदरीकरण किया जाएगा:
- उदासीन मठ, बसंतपुर – ₹1.51 करोड़
- चित्रगुप्त मंदिर, भृगु आश्रम – ₹37.69 लाख
- कोयलावीर बाबा स्थल – ₹32.15 लाख
- लखनेश्वर डीह मंदिर, रसड़ा – ₹57.63 लाख
इन स्थलों का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बलिया जिले के गौरव को और भी बढ़ाता है। सुंदरीकरण से स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
रामलीला मैदान का सुंदरीकरण जल्द होगा शुरू
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रामलीला मैदान, बलिया के सुंदरीकरण के लिए ₹34.23 लाख का बजट मुख्यमंत्री पर्यटन विकास एवं सहभागिता योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ है। यह वही परियोजना है जिसकी घोषणा पिछले वर्ष की गई थी और अब यह धरातल पर उतरने को तैयार है।
रामलीला मैदान में हर वर्ष दशहरा मेले और रामलीला का भव्य आयोजन होता है। मंत्री ने कहा कि “जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस ऐतिहासिक मैदान का सौंदर्यीकरण पूरी गरिमा के साथ किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त बजट की भी व्यवस्था की जाएगी।”
Read Also: UP POLICE: हाय रे लापरवाही, वारंट किसी का गिरफ्तार कोई और