Home » Road Accident Pratapgarh : यूपी के प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में झारखंड के चार युवकों की मौत

Road Accident Pratapgarh : यूपी के प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में झारखंड के चार युवकों की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

भुरकुंडा (रामगढ़) : यूपी के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतापगढ़ देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित राजगढ़ गांव के पास बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में झारखंड स्थित भुरकुंडा के चार युवकों की मौत हो गई। वहीं, इस दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में भुरकुंडा के शालिग्राम निवासी विनोद गुप्ता के पुत्र सौरभ कुमार, भदानीनगर निवासी विद्याशंकर ओझा के पुत्र अभिषेक ओझा, रांची निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र अभिषेक ओझा और गाड़ी चालक भदानीनगर चिकोर निवासी सन्नाउल्लाह अंसारी शामिल हैं।
रांची निवासी रूपेश सिंह, रोहित और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए प्रतापगढ़ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। इन सभी युवकों की उम्र 20-25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

क्या है घटना

जानकारी के अनुसार, सोमवार को भुरकुंडा से चालक सहित सात युवकों का जत्था एक्सयूवी गाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ (संगम) में स्नान करने के बाद भगवान रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। उसी दौरान यह घटना घटी। इधर घटना की सूचना के बाद भुरकुंडा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मृतकों के परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक और घायल के परिजन प्रतापगढ़ सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं।

Read Also- PM Modi Challenge : प्रधानमंत्री मोदी का मोटापे के खिलाफ बड़ा कदम, तेल का प्रयोग 10% कम करने का चैलेंज

Related Articles