घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे स्कॉर्पियो पलट गई. स्कॉर्पियो पर सवार चार युवक बाल बाल बच गए. धालभूमगढ़ थाना की पुलिस चारों युवकों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंची. अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉ मीरा मुर्मू ने चारों घायलों का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया. घटना के संबंध में युवकों ने बताया कि जमशेदपुर के पीपला गांव से पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जा रहे थे. अचानक सड़क पर बाइक आ गई। उसको बचाने के क्रम में गाड़ी पलट गई. घायल युवकों में पिपला गांव निवासी प्रभात महतो , सुमन महतो, नरोत्तम महतो एवं बिटून महतो को चोट लगी है।
Read also Jamshedpur News : उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद बुजुर्ग छठ व्रती की मौत
