Home » Fraud : फर्जी भर्ती गिरोह का भंडाफोड़, सेना समेत कई विभागों में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

Fraud : फर्जी भर्ती गिरोह का भंडाफोड़, सेना समेत कई विभागों में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने सेना, रेलवे, आरपीएफ और एफसीआई समेत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी मनीष कुमार उर्फ अभय कुमार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल नार्थ के दिनेश कुमार, कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव के दीपराज कुमार भट्टाचार्य, और टांगटोना बगियारी गांव के मंतोष कुमार महली शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद फर्जी दस्तावेज

पुलिस ने आरोपियों के पास से इंडियन आर्म्ड फोर्सेज का फर्जी आईडी कार्ड, जिसमें चीफ इंजीनियर की मोहर लगी हुई थी, एक आधार कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड, एक बिना नंबर प्लेट की सफेद वैगन आर कार, भारतीय सेना की फर्जी पिस्टल और 30 गोली बरामद की है।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में बिष्टुपुर थाने में केस दर्ज किया गया था, और लखनऊ स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी जांच करने के लिए कहा था। इसके बाद सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई। टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Read also Jamshedpur Hanging: उलीडीह में युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

Related Articles