Home » गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रांची में फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसी और डीआईजी ने दिए अहम दिशा-निर्देश

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रांची में फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसी और डीआईजी ने दिए अहम दिशा-निर्देश

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राजधानी रांची में होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह के लिए शुक्रवार को स्थानीय मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। रिहर्सल की देखरेख उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने की।

परेड और कार्यक्रमों की रियल टाइम रिहर्सल


फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस पर दुहराया गया। उपायुक्त और डीआईजी ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान परेड पार्टियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

ज्वाइंट ब्रीफिंग में दिशा-निर्देशों का आदान-प्रदान


फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद, सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वाइंट ब्रीफिंग भी आयोजित की गई। इस ब्रीफिंग में जिलास्तरीय पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को समारोह के लिए जारी संयुक्त आदेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी पदाधिकारियों को समय से अपने कार्यस्थल पर पहुंचने और अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की हिदायत दी। साथ ही, झांकियों का प्रदर्शन और मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे 15 प्लाटून


गणतंत्र दिवस समारोह में सेना सहित कुल 15 प्लाटून हिस्सा लेंगे। इनमें से प्रमुख बलों में सेना, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जेएपी-1, जेएपी-2, डीएपी (पुरुष एवं महिला), एसएसबी, पश्चिम बंगाल पुलिस, जेएपी-10 (महिला बटालियन), होमगार्ड, एनसीसी (गर्ल्स और ब्वॉयज) शामिल हैं।

Related Articles