RANCHI: रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी के तहत बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया गया। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा की अगुवाई में रिहर्सल के दौरान स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाली सभी औपचारिक गतिविधियों का सटीक अनुकरण किया गया। दोनों अधिकारियों ने परेड की सलामी ली और प्रतिभागी दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा को लेकर ब्रीफिंग
समारोह की सुरक्षा एवं सुचारू संचालन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग भी हुई। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक, उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को समय पर अपने स्थान पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्व निभाने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए आगंतुकों की सघन जांच और अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक की हिदायत दी गई।
रिहर्सल में रही ये टीम
रिहर्सल में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, झारखंड जगुआर, जैप-1, जैप-2, जैप-10, रांची पुलिस (महिला एवं पुरुष), होमगार्ड, एनसीसी (ब्वॉयज एवं गर्ल्स) और बिहार पुलिस सहित 14 प्लाटून शामिल हुए। परेड का समादेशन सहायक पुलिस अधीक्षक श्रुति करेंगी, जबकि द्वितीय समादेशन परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक दुसरुवान सिंह करेंगे।