नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का शनिवार को पहला दिन और इसमें भाग लेने के लिए अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों के प्रगतिमैदान पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी सभी शीर्ष मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं। अभी तक आईएमएफ की चीफ, विश्व बैंक के प्रमुख, मिस्त्र के पीएम, मॉरीशस के पीएम, स्पेन की पीएम, नीदरलैंड के पीएम समेत कई शीर्ष नेताओं का पीएम मोदी ने स्वागत किया। जबकि जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत अन्य तमाम नेता पहुंचने वाले हैं। इसको लेकर पूरे दिल्ली में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान नजर आ रहैं।
#WATCH | Prime Minister @narendramodi welcomes Kristalina Georgieva Managing Director and Chairman of the International Monetary Fund (@IMFNews) for the landmark G20 Summit at Bharat Mandapam. #G20India@g20org #BharatMandapam #G20India2023 pic.twitter.com/EnkYJ9AovK
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2023
फोटो सेशन के साथ होगी सम्मेलन की शुरुआत:
शिखर सम्मेलन की शुरुआत फोटो सेशन के साथ होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वेलकम स्पीच देंगे। समिट में शामिल होने के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आज सुबह भारत पहुंचे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने पीएम मोदी को चंद्रयान-3 की सफलता पर बधाई दी। मुलाकात के बाद एक साझा बयान जारी किया गया। आज समिट के दौरान दो बार फोटो सेशन होंगे। पहला समिट की ऑफिशियल इनॉगरेशन के फौरन बाद और शाम को डिनर के वक्त।
#WATCH | G 20 in India: Prime Minister Narendra Modi was welcomed by EAM Dr S Jaishankar & NSA Ajit Doval at Bharat Mandapam, the venue for G 20 Summit in Delhi’s Pragati Maidan. pic.twitter.com/OrXfTtp8lQ
— ANI (@ANI) September 9, 2023
ये राष्ट्राध्यक्ष नहीं आए
G20 की इस बेहद अहम समिट में कुछ अहम देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल नहीं हो रहे हैं। इनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल हैं। इसके अलावा स्पेन के सांचेज भी इस समिट में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।