Home » G20 Summit Updates: मेहमानों का भारत मंडपम में पहुंचने का सिलसिला शुरू, पीएम मोदी कर रहे स्वागत

G20 Summit Updates: मेहमानों का भारत मंडपम में पहुंचने का सिलसिला शुरू, पीएम मोदी कर रहे स्वागत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का शनिवार को पहला दिन और इसमें भाग लेने के लिए अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों के प्रगतिमैदान पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी सभी शीर्ष मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं। अभी तक आईएमएफ की चीफ, विश्व बैंक के प्रमुख, मिस्त्र के पीएम, मॉरीशस के पीएम, स्पेन की पीएम, नीदरलैंड के पीएम समेत कई शीर्ष नेताओं का पीएम मोदी ने स्वागत किया। जबकि जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत अन्य तमाम नेता पहुंचने वाले हैं। इसको लेकर पूरे दिल्ली में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान नजर आ रहैं।

 

फोटो सेशन के साथ होगी सम्मेलन की शुरुआत:

शिखर सम्मेलन की शुरुआत फोटो सेशन के साथ होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वेलकम स्पीच देंगे। समिट में शामिल होने के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आज सुबह भारत पहुंचे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने पीएम मोदी को चंद्रयान-3 की सफलता पर बधाई दी। मुलाकात के बाद एक साझा बयान जारी किया गया। आज समिट के दौरान दो बार फोटो सेशन होंगे। पहला समिट की ऑफिशियल इनॉगरेशन के फौरन बाद और शाम को डिनर के वक्त।

ये राष्ट्राध्यक्ष नहीं आए

G20 की इस बेहद अहम समिट में कुछ अहम देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल नहीं हो रहे हैं। इनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल हैं। इसके अलावा स्पेन के सांचेज भी इस समिट में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

READ ALSO : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, सुबह 3 बजे CID ने उन्हें हिरासत में लिया

Related Articles