Home » Ghazipur lightning incident : गाजीपुर में बाइक सवार दंपति पर गिरी आकाशीय बिजली, तीन की मौत

Ghazipur lightning incident : गाजीपुर में बाइक सवार दंपति पर गिरी आकाशीय बिजली, तीन की मौत

• दिलदारनगर थाना क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना, परिजनों में कोहराम, पत्नी को साथ लेकर ससुराल से घर लौट रहा था रविशंकर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में गुरुवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें बाइक सवार दंपति और उनके आठ महीने के मासूम बच्चे की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा कर्मा गांव के लिंक मार्ग पर हुआ, जब अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।

तेज आंधी और बिजली के चलते हुआ हादसा

घटना के समय रविशंकर कुशवाहा (32) अपनी पत्नी सरोज कुशवाहा (29) और आठ माह के बेटे अंकुश के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रविशंकर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और होली के मौके पर रिश्तेदारी के शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आए थे। घटना के दिन, वे सुबह अपने ससुराल से लौट रहे थे, जब अचानक लिंक मार्ग पर तेज़ आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इससे पति-पत्नी और उनका मासूम बच्चा झुलसकर सड़क पर गिर पड़े।

उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों की मौत

हादसे के बाद आसपास के लोग उन्हें तत्काल दिलदारनगर स्थित निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज से पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए हैं।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के अनुसार, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिवार और स्थानीय निवासियों के लिए यह एक बड़ा आघात था, और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Articles